17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज थम जायेगा पहले चरण का प्रचार

3246 प्रत्याशी मैदान में झंझारपुर एवं पंडौल प्रखंड के पंचायत चुनाव में रविवार को होने वाले चुनाव में कुल 3246 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 66 जिला परिषद, 375 पंचायत समिति सदस्य, 455 मुखिया, 211 सरपंच, 1420 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 719 ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. 606 बूथों […]

3246 प्रत्याशी मैदान में

झंझारपुर एवं पंडौल प्रखंड के पंचायत चुनाव में रविवार को होने वाले चुनाव में कुल 3246 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 66 जिला परिषद, 375 पंचायत समिति सदस्य, 455 मुखिया, 211 सरपंच, 1420 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 719 ग्राम कचहरी पंच के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
606 बूथों पर होगा मतदान : पंडौल प्रखंड में 237 भवनों पर 371 मतदान केंद्र पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें. वहीं झंझारपुर प्रखंड में 132 भवनों पर 235 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
मधुबनी : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के पहले चरण चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. जिले में 10 चरण के चुनाव के लिए प्रथम चरण का चुनाव 24 अप्रैल को होगा. प्रथम चरण के चुनाव में झंझारपुर व पंडौल प्रखंड के पंचायतों का मतदान होना है. झंझारपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव में 17 पंचायतों के लिए मतदान होगा. वहीं पंडौल प्रखंड के लिए 26 प्रखंडो में मतदान होना है.
304488 वोटर डालेंगे वोट : पहले चरण में होने वाले दोनों प्रखंड में क्षेत्र के 3 लाख चार हजार 448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें झंझारपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 116348 है. जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 61657 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 54688 है. वहीं पंडौल प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 188140 है. जिनमें 99897 पुरुष मतदाता है. एवं 77650 महिला मतदाता है. आज शाम चुनाव प्रचार का शोर खत्म होते ही प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगने की अपील करेंगे. ज्ञात हो कि जिले में 399 पंचायत का चुनाव होना है. 10 चरण में यह चुनाव निर्धारित है. 24 अप्रैल से 30 मई तक में 10 चरण का चुनाव संपन्न होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें