मधुबनीः ब्रिटिश सरकार के डिप्टी हाई कमिश्नर स्कॉट फर्सीडन मिथिला लोक चित्रकला को देख उसके कायल हो गये. उन्होंने कलाकृति में पिरोये रंगों के बारीकियों कीसराहना की.
दरअसल, श्री फर्सीडन से मुलाकात के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र ने उन्हें मिथिला पेंटिंग भेंट की. इस दौरान पेंटिंग की बारीकियों से उन्हें अवगत कराया गया. उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ की मिथिलांचल के संस्कृति व सभ्यता को प्रमाणिकता के तौर पर कैसे चित्रकला के जरिये जीवंत किया जाता है. साथ ही इसी माध्यम से मिथिला लोक सांस्कृति के मूल्यों से अवगत कराया जाता है.
श्री फर्डीसन ने मिथिला पेंटिंग में प्रयोग होने वाले रंग व अन्य सामग्री इसके थीम एवं मार्केटिंग की जानकारी ली. बाजार के विस्तार की संभावना पर भी इन्होंने मंत्री श्री मिश्र से बात की. ब्रिटेन में पेंटिंग के बाजार में मिथिला पेंटिंग के विस्तार का आश्वासन दिया. मुलाकात के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री मिश्र ने बिहार में हो रहे बदलाव की जानकारी दी.ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग और आधारभूत संरचना में निवेश को बढावा देने में सहयोग मांगा. इधर, ब्रिटिश डिप्टी हाइ कमिश्नर ने बिहार के माहौल को निवेश के अनुकूल बताया. बिजली, सड़क व अन्य आधारभूत संरचना में हो रहे बदलाव की तारीफ की.