मधुबनी : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार तत्वावधान में बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उत्तरी पंचायत भवन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
Advertisement
विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
मधुबनी : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार तत्वावधान में बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी उत्तरी पंचायत भवन पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उक्त विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में चयनित पैनल लॉयर अजय आनंद द्वारा उपस्थित लोगों को मनरेगा के संबंध में […]
उक्त विधिक जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में चयनित पैनल लॉयर अजय आनंद द्वारा उपस्थित लोगों को मनरेगा के संबंध में कानूनी जानकारी दी गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि मनरेगा का उद्देश्य प्रत्येक वित्तीय वर्ष में देश के प्रत्येक वैसे ग्रामीण परिवार को जिनके व्यस्क सदस्य अकुशल शारीरिक कार्य करने को इच्छुक है. वैसे व्यक्ति को कम से कम एक वर्ष में सौ दिनों का कार्य उपलब्ध कराना है. साथ ही निबंधन, कार्य का बंटवारा,
जॉब कार्ड से संबंधित मामलों के बारे में कानूनी जानकारी दी गई. शिविर कि अध्यक्षता परसौनी उत्तरी पंचायत के मुखिया भोगी सहनी ने किया. इस दौरान मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में चयनित पारा विधिक स्वयंसेवक दिगंबर मिश्र, वार्ड सदस्य परमेश्वर राय, राधा देवी, पूर्व मुखिया भूप नारायण झा, सुरेंद्र कुमार, सुजान देवी, जीवछ साफी, नथुनी साफी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement