आरके काॅलेज में 16 को होगी मतगणना
Advertisement
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गयी इवीएम, मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित
आरके काॅलेज में 16 को होगी मतगणना मधुबनी : हरलाखी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के कार्य 16 फरवरी मंगलवार को आर के कॉलेज अवस्थित मतगणना केंद्र पर होगी. मतगणना को स्वच्छ एवं पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने मतगणना […]
मधुबनी : हरलाखी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के कार्य 16 फरवरी मंगलवार को आर के कॉलेज अवस्थित मतगणना केंद्र पर होगी. मतगणना को स्वच्छ एवं पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने मतगणना स्थल पर दंडाधिकारी,
पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की है. प्रशासन ने त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है. जिसमें मुख्य प्रवेश द्वार से 100 मीटर आगे तक जिला पुलिस बल रहेगा. मुख्य प्रवेश द्वार पर जांच के लिए जिला पुलिस बल तथा मतगणना हाल के द्वार पर सीपीएफ की प्रतिनियुक्ति की गई.
मंत्री का मतगणना स्थल पर प्रवेश वर्जित
मतगणना केंद्र पर केंद्रीय या राज्य मंत्री का प्रवेश वर्जित रहेगा. कोई मंत्री मतगणना अभिकर्ता नहीं हो सकते हैं. मतगणना केंद्र पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में यह सुनिश्चित करेगें कि कोई भी केंद्रीय अथवा राज्य मंत्री मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश न करे सकें. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के साथ प्रतिनियुक्ति अंगरक्षक सशस्त्र बल को मतगणना केंद्र के बाहर ही रोक दिया जाएगा.
बगैर पास मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश रहेगा वर्जित
16 फरवरी को होने वाले मतगणना में मतगणना केंद्र के अंदर बगैर पास के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. यह पास जिला निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर जारी किया जायेगा. मतगणना केंद्र में सेलुलर फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाना वर्जित रहेगा.
होगी नियंत्रण कक्ष की स्थापना
मतगणना केंद्र पर मतगणना के दिन नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जो मतगणना कार्य प्रारंभ होने से मतगणना कार्य की समाप्ति होने पर त्वरित गति से कार्रवाई करेगा. मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी अपर समाहर्ता ऋषिकेश शर्मा रहेंगें जो मतगणना नियंत्रण कक्ष में वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में एएसपी अजय कुमार पांडेय की प्रतिनियुक्त रहेगी.
मतगणना केंद्र आर के कॉलेज के परिसर में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के संपूर्ण मतगणना कार्य पर सुक्ष्म निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के लिए कॉलेज के प्राचार्य कक्ष को चिह्नित किया गया है. इस कक्ष से प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement