झंझारपुर, मधुबनीः झंझारपुर उपकारा व मंडल कारा मधुबनी के प्रभारी अधीक्षक विधु कुमार भारद्वाज को अपराधियों ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है, जो मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है, जेल अधीक्षक को एक पखवारे के दौरान दूसरी बार मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. पहले ही डीएम लोकेश कुमार सिंह ने आरक्षी अधीक्षक रंजीत मिश्र से जेल अधीक्षक को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. हालांकि इस आदेश के दो सप्ताह बीतने के बावजूद अंगरक्षक अभी तक नहीं मिला है. श्री भारद्वाज झंझारपुर उपकारा के साथ मंडल कारा मधुबनी के भी काराधीक्षक के प्रभार में हैं.
काराधीक्षक ने कहा है, झंझारपुर उपकारा के तर्ज पर मधुबनी मंडल कारा को सुधारने के अभियान के कारण उन्हें सुरक्षा की विशेष जरूरत ज्यादा महसूस हो रही है. झंझारपुर थानाध्यक्ष को भेजे अपने आवेदन में काराधीक्षक ने एक मोबाइल नंबर का भी उल्लेख किया है. जिससे उन्हें लगातार धमकाया व परेशान किया जा रहा है. झंझारपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र लाल देव ने काराधीक्षक के आवेदन पर जांच चल रही है.