मधुबनीः समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने सदर अनुमंडल के थानों के केसों की समीक्षा की. एसपी श्री मिश्र ने बताया कि सदर अनुमंडल के थानों में हुए कांडों की समीक्षा की गई है.
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए कांडों की जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट सौंपे. उन्होंने लंबित मामलों के जल्द निबटारे, वारंटियों के गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती का निर्देश भी थानाध्यक्षों को दिया. पुलिस अधीक्षक के समीक्षात्मक बैठक में एसडीपीओ सदर डॉ संजय भारती, मुख्यालय डीएसपी एस खलीफा, नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, राजनगर थाना प्रभारी हरीश कुमार सिंह, पंडौल थाना प्रभारी संजय कुमार, कलुआही थाना प्रभारी राजेश कुमार, बाबूबरही थाना प्रभारी एवं निरीक्षक उपस्थित थे.