मधुबनीः इंदिरा आवास योजना एवं मनरेगा योजना में कर्मियों की कमी जल्द ही दूर हो जायेगी. विभाग ने कर्मियों को संविदा पर बहाली करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत इंदिरा आवास योजना में ग्रामीण आवास सहायक आवास पर्यवेक्षक एवं लेखा सहायक के पदों पर बहाली की जायेगी. वहीं मनरेगा योजना में कनीय अभियंता, लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं पंचायत रोजगार सेवक के पदों पर बहाली की जायेगी.
कमेटी का गठन
इंदिरा आवास योजना में कर्मियों को बहाल करने के लिये चार सदस्यीय जिला कमेटी का गठन कर लिया गया है. तथा जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने पारदर्शिता तरीके से इस कमेटी को कर्मी को बहाल करने का निर्देश दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय कमेटी में जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह अध्यक्ष उप विकास आयुक्त डीएन मंडल उपाध्यक्ष, एनईपी निदेशक रंगनाथ चौधरी सदस्य, निदेशक मिथिलेश कुमार सदस्य एवं जिला कल्याण पदाधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं.
129 कर्मी होंगे बहाल
मनरेगा योजना में 129 कर्मी को संविदा पर बहाली की जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिये व्यापक रूप से दिशा निर्देश जारी कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 30 कनीय अभियंता, 4 लेखापाल, 10 कंप्यूटर ऑपरेटर एवं 85 पंचायत रोजगार सेवक की बहाली की
जायेगी. सरकार द्वारा बहाली की हरी झंडी मिलते ही जिले के बेरोजगार युवकों में रोजगार की संभावना मिल गयी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में फिलहाल 2 वर्षो के लिये संविदा पर नियुक्ति होगी. कार्य संतोषप्रद पाये जाने कार्य अवधी बढ़ायी जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत उप विकास आयुक्त डीएन मंडल ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू की जायेगी.