मधुबनीः शहर इन दिनों जाम की समस्या से प्रतिदिन रेंग रहा है. छुट्टी के दिन को छोड़ दें तो अन्य दिनों की हालत यह है कि एक चौक से दूसरे चौक तक मोटर साइकिल अथवा अन्य सवारी से जाने पसीने छूट जाते हैं. जाम की मुख्य समस्या की वजह सड़क के दोनों किनारे अवैध पार्किग है. बेतरतीब लगे वाहन व दुकानों का अतिक्रमण माना जा रहा है जिसे हटाने में प्रशासन हाथ खड़ा कर दिया है.
ट्रेन पकड़ना मुश्किल
रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही स्टेशन चौक पर ट्रेनों के आने के समय हमेशा जाम लगा रहता है. स्टेशन चौक पर ट्रेकर स्टैंड, रिक्शा स्टैंड व दुकानों के आगे मोटर साइकिल के खड़े रहने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. थाना चौक पर रिक्शा, ट्रेकरों व बसों के अवैध ठहराव के कारण वहां भी जाम लगी रहती है. शहर के मुख्य बाजार का हाल तो और बुरा है. थाना चौक से बाटा चौक होते हुए शंकर चौक का रास्ता का तो सबसे बुरा हाल है. बैंक परिसर के आगे नहीं है पार्किग स्थल शहर मुख्यालय में रोज नए खुल रहे बैंक परिसर में पार्किग स्थल नहीं रहने के कारण बैंक के बाहर मुख्य सड़क पर उपभोक्ताओं के मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन के पार्क करने से सड़क पर हमेशा जाम लगने की समस्या बनी रहती है.
थाना चौक व बांटा चौक के बीच तीन बैंकों की शाखा है. इन तीनों बैंकों की शाखा के बाहर बड़ी संख्या में साइकिल व मोटर साइकिल की लंबी कतार देखी जा सकती है ऐसे में लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. स्टेशन से गंगासागर चौक, सरकारी बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, तिलक चौक व शंकर चौक होते बाबू साहेब चौक की दूरी महज डेढ़ किलो मीटर है. पर दिन के समय डेढ़ किलो मीटर की दूरी तय करने में ही घंटों लग जाते हैं. गंगा सागर चौक पर बेतरतीब रिक्शा पड़ाव व दुकान के आगे खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर सड़क जाम की समस्या रहती है. इससे आगे सरकारी बस स्टैंड से जब पटना जाने के लिए एसी वाल्वो की बड़ी बस निकलती है तो आधे घंटे के लिए पूरी सड़क अवरुद्ध होती है. प्राइवेट बस स्टैंड के पश्चिम मैक्सी स्टैंड से निकलने वाले मैक्सी व बसों के कारण बस स्टैंड में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. मिथिला टॉकिज के नजदीक मैजिक गाड़ियों की लंबी कतार देखी जा सकती है. इनमें थाना के पीछे मैक्सी स्टैंड, माल गोदाम रोड में मैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, तिलक चौक के नजदीक मैजिक स्टैंड सहित कई चौक चौराहों पर अनधिकृत रूप से टेंपो व मैजिक लगे रहते हैं.
यहां होती अवैध पार्किग
प्रशासन चाहे जितनी कोशिश कर ले शहर में अवैध पार्किग रूकने का नाम नहीं ले रहा. शहर के कोतवाली चौक जहां चौराहा पर सड़क किनारे दुकान सजी रहती, थाना मोड जहां बड़े व छोटे वाहनों का अवैध रूप से ठहराव वहीं रिक्शा के कारण आवागमन ठप रहता है. स्टेशन चौराहा पर लगभग एक हजार मीटर में सड़क पर बड़े एवं छोटे वाहन, ऑटो, रिक्शा देख लगता यह पार्किग सड़क बन गया है. लोगों काफी असहज महसूस करते हैं. वहीं बस स्टैंड, मैक्सी स्टैंड, शंकर चौक का है. सबसे बुरा हाल चूड़ी बाजार चौक का है. जहां बैंक रहने के कारण सड़क पर गाड़ी लगी रहती है. वहीं इस चौराहा पर स्थायी रूप से रिक्शा पार्किग मानो गुजरने वाले लोग अपना सर अपनी पैर वाली स्थिति में रहती है. अगर प्रशासन शीघ्र इस अवैध पार्किग स्थल पर सचेत नहीं हुआ तो शहर को चलना मुहाल हो जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
शहर में पार्किग के माकूल व्यवस्था नहीं रहने के संदर्भ में नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी मुमुझु चौधरी ने बताया कि पार्किग की उचित व्यवस्था के लिए नगर परिषद को जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. अप्रैल माह में पार्किग के लिए टेंडर भी निकाला गया. संवेदक भी बहाल हुए पर शहर के विभिन्न जगहों पर लगने वाले स्टैंड से वसूली संवेदक नहीं कर पाया वह व्यवस्था फेल हो गया. उन्होंने बताया कि जब उचित स्थल का चयन नहीं हो पाता है तब तक यह समस्या बनी रहेगी.