15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये भवन में शिफ्ट हुआ एडवांस सेंटर

मधुबनी : नयन ज्योति नेत्रालय का एडवांस सेंटर रांटी ड्योढ़ी के बगल में रांटी रामपट्टी मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित नये भवन में रविवार को शिफ्ट किया. इस मौके पर नेत्रालय के भवन में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. नयन ज्योति नेत्रालय के संस्थापक डॉ कुमार कृष्ण ने बताया कि नये भवन में नेत्रालय […]

मधुबनी : नयन ज्योति नेत्रालय का एडवांस सेंटर रांटी ड्योढ़ी के बगल में रांटी रामपट्टी मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित नये भवन में रविवार को शिफ्ट किया. इस मौके पर नेत्रालय के भवन में अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया.

नयन ज्योति नेत्रालय के संस्थापक डॉ कुमार कृष्ण ने बताया कि नये भवन में नेत्रालय में अब रेटिना एवं ग्लूकोमा बीमारी का संपूर्ण इलाज एवं ऑपरेशन के लिए विशेष अत्याधुनिक व विश्व स्तरीय मशीन लगाया गया है. डॉ. कुमार ने बताया कि एम्स के पूर्व चिकित्सक डॉ राज वर्द्धन आजाद और वे मरीजों का इलाज करेंगे.

अब आंख से पीड़ित रोगियों को दिल्ली व मद्रास में मिलने वाली सुविधा यही उपलब्ध हो जायेगा. यहां पर 45 लाख की लागत से ग्लूकोमा व रेटिना के संपूर्ण जांच के लिए थ्री डी ओसीटी मशीन लगाया गया है.

जो उत्तर बिहार में पहला है. डॉ. कुमार ने बताया कि अब प्रत्येक रविवार को दरभंगा के चिकित्सक मनोज कुमार इस संस्थान में ईएनटी मरीज का इलाज करेंगे. नेत्रालय के नये भवन में शिफ्ट होने पर शहर के कई गण्यमान्य चिकित्सक व लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें