10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब मिले चिकित्सक, मैनेजर के मानदेय से 10 फीसदी की कटौती

मधेपुर : मधुबनी के सिविल सर्जन डाॅ नरेद्र भूषण ने शनिवार को मधेपुर के रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का रूटीन निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की. हेल्थ मैनेजर सरफराज अहमद के निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पहुंचने पर सिविल सर्जन ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी. […]

मधेपुर : मधुबनी के सिविल सर्जन डाॅ नरेद्र भूषण ने शनिवार को मधेपुर के रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का रूटीन निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले स्वास्थ कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की.

हेल्थ मैनेजर सरफराज अहमद के निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से पहुंचने पर सिविल सर्जन ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी. स्पष्टीकरण के साथ उनके नवंबर के मानदेय से 10 प्रतिशत की राशि काटने का निर्देश दिया. वहीं बिना सूचना के एक महीने से गायब रहने वाले डाॅक्टर महेश कुमार का वेतन स्थगित कर स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात भी उन्होंने बतायी.

इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विभिन्न अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सहित रेगुलर व संविदा पर नियुक्त कर्मियों के बावत जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. डी चौधरी से प्राप्त कर उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान सिविल सर्जन ने कैश बुक सहित विभिन्न संचिकाओं का गहन अवलोकन भी किया तथा रोस्टर में लगाये हुए कर्मियों को एक उपस्थिति पंजी में नाम संधारित कर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया.

सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को मरीजों की सुविधा के लिए रोगी कल्याण समिति की राशि से आवश्यक दवा खरीदने के साथ ही संविदा पर नियुक्त कर्मियों से सुबह 8 बजे से 4 बजे तक ड्यूटी लेने का निर्देश दिया.
आशा कर्मियों का भुगतान से संबंधित ब्योरा लेकर उनका भुगतान पहले करने का निर्देश प्रभारी को दिया. उन्होंने सभी स्वास्थ कर्मियों को समय से ड्यूटी पर आने अन्यथा कारवाई की चेतावनी दी. मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल के सामने एप्रोच पथ पर रेफरल सह प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का बोर्ड लगाने का निर्देश प्रभारी को दिया. इस दौरान उन्होने अस्पताल में महीनों से बंद भोजन की व्यवस्था को जल्द शुरू कराये जाने का निर्देश दिया.
अस्पताल परिसर सहित शौचालय के साफ सफाई के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कार्य पर संतुष्टी जाहिर किया. इस मौके पर उनके साथ दिलीप कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. डी चौधरी, डाॅ अंजुम हाशमी, डाॅ अफजल अहमद, लेखापाल लक्ष्मण मंडल सहित कई स्वास्थ कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें