19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के विरोध में बयानवाजी दुर्भाग्यपूर्ण : भट्टराई

भारत के विरोध में बयानवाजी दुर्भाग्यपूर्ण : भट्टराई नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने जनकपुर में मधेसी सभा को किया संबोधित कहा, नेपाल के कुछ नेता भारत के विरोध में बयानवाजी कर मधेसी आंदोलन को कर रहे बदनाम फोटो: 15 परिचय: जनकपुर में सभा को संबोधित करते नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री जनकपुर : नेपाल के पूर्व […]

भारत के विरोध में बयानवाजी दुर्भाग्यपूर्ण : भट्टराई नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री ने जनकपुर में मधेसी सभा को किया संबोधित कहा, नेपाल के कुछ नेता भारत के विरोध में बयानवाजी कर मधेसी आंदोलन को कर रहे बदनाम फोटो: 15 परिचय: जनकपुर में सभा को संबोधित करते नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री जनकपुर : नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई ने कहा है कि भारत नेपाल का संबंध वर्षो पुराना है. पर कुछ नेता मधेसी आंदोलन के नाम पर भारत को बदनाम कर रहे हैं. नेताओं को भारत के बारे में ऐसे अनर्गल बयानवाजी से बचकर रहना चाहिये.इससे संबंध में दरार आती है. श्री भट्टराई शनिवार को जनकपुर के गोपाल धर्मशाला में आयोजित मधेसियों के सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होने कहा कि किसी भी मित्र देश के विरोध में बयानवाजी नहीं होनी चाहिये, समस्या का समाधान कूटनीतिक तरीके से निकाला जा सकता है. पर बयानवाजी कर इससे संबंधों मे दरार आ जाती है. जिसे पाटना असंभव हो जायेगा. कहा कि मधेसियों का आंदोलन उनके अपने सिद्धांतिक मांगों को लेकर है. इसमें भारत का कहीं भी कोई सरोकार नहीं हेै. इससे मधेसियों का आंदोलन बदनाम होता है. कहा कि वे मधेसियों के प्रमुख मांगों को सिद्धांतिक रूप से समर्थन करते हैं. इस दौरान अपने नये पार्टी के गठन की बात लोगों को बताते हुए कहा कि नयी शक्ति नामक पार्टी का गठन किया गया है. जिसमें सार्वभौमिकता, समावेशिता, समानुपतिकता, समृद्धि, समतामूलक समाजवाद सुसंस्कृति एवं समाजवादी प्रणाली का सिद्धांत अपनाया जायेगा. इस पार्टी में एकीकृत नेकपा माओवादी के 45 सक्रिय सदस्य भी शामिल होने की बात उन्होंनें कही. कहा कि मधेसियों की मांगों को वे काठमांडू से लेकर नेपाल के हर भाग में उठाते रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र झा, राम रीझन यादव, राम कुमार शर्मा सहित कई नेता व मधेसी जनता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें