7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में शुरू होगा प्रशिक्षण

मधुबनी : जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन 15 नवंबर को किया जायेगा. यह जानकारी बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीइओ व डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को आदेश जारी कर दिया गया है. इस प्रशिक्षण को मासिक आवर्ती […]

मधुबनी : जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन 15 नवंबर को किया जायेगा. यह जानकारी बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीइओ व डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को आदेश जारी कर दिया गया है.

इस प्रशिक्षण को मासिक आवर्ती प्रशिक्षण का नाम दिया गया है. प्रशिक्षण के दौरान विद्यालयों में पठन पाठन के दौरान आये कठिन बिंदुओं व विद्यालय संचालन में उत्पन्न कठिनाई पर चर्चा कर उसका निराकरण किया जायेगा. प्रशिक्षण में बाल संसद के अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा होगी व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी चर्चा होगी. हिंदी, गणित, अंगरेजी व सामान्य विषय में छात्र छात्राओं की दक्षता का भी आकलन किया जायेगा.

समय तालिका व पाठ योजना के महत्व, शिक्षक अभिभावक गोष्ठी, छात्र प्रगति पत्रक व चाइल्ड प्रोफाइल की प्रगति पर भी चर्चा होगी. प्रशिक्षण में शिक्षकों के सृजनात्मक शक्तियों का विकास कराया जायेगा. साथ ही छात्रों को सफाई व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जायेगी. डीईओ को भी कार्यक्रम को सफल बनाने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें