मधुबनीः अड़ेर थाना क्षेत्र परजुआर टोले जटीयाही निवासी हिरानद झा ने अपने ग्रामीण संतोष ठाकुर पर रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी करायी है. अपने प्राथमिकी में हिरा नंद झा ने कहा कि संतोष ठाकुर सहित अन्य सहयोगियों द्वारा 25 हजार की रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर आरोपित अन्य सहयोगी के साथ घर में घुस कर मेरे व मेरे पुत्र को लाठी एवं रड्ड से मारपीट कर जख्मी कर दिया.
साथ ही घर में रखे एक लाख चालीस हजार रूपये जो मकान बनाने के लिए था ले लिया. साथ ही सहयोगी दिलीप ठाकुर पर बक्सा से गहना लेने का आरोप लगाया गया है. नगर थानाध्यक्ष को दिये बयान में उन्होंने उक्त आरोपित के अलावा रमेश ठाकुर उर्फ ललन, छोटन ठाकुर पर भी मारपीट करने व रिवाल्वर सटा कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.