मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय से सटे चकदह स्थित नंद नगर मुहल्ले में करीब 10 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने जिला पार्षद विक्रम शिला देवी के घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.
बताया जाता है कि तीन की संख्या में डकैतों ने बाहरी सीढ़ी के सहारे छत पर पहुंचकर जिला पार्षद के घर घुसे. घर से बाहर निकलने वाले मुख्य द्वार के ताला तोड़ दिया गया.
बाहर खड़े बांकी अपराधियों को भी घर में घुसाया गया. फिर इन सभी अपराधियों ने आवास में जाने वाले ताले को तोड़ना प्रारंभ किया. अपराधियों ने घर के लोगों से दरवाजा खोलने को कहा,
नहीं खेलने पर गोली चलाने की धमकी दी. इस दौरान घर के किसी सदस्य ने इसकी सूचना मोबाइल से एसपी व डीएसपी को दी. जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर ही एसपी अख्तर हुसैन, सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गये.
पुलिस को आती देख डकैत वहां से फरार हो गये. जिला पार्षद विक्रम शिला देवी ने बताया कि पुलिस की तत्परता के कारण बड़ी घटना रोका जा सका हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार भागने के क्रम में डकैत एक घर में छुपने की नियत से जा पहुंचे. गृहस्वामी रीता देवी को बंधक बनाकर करीब 15 हजार का सामान व तीन हजार नकद ले चलते बने.
हालांकि इस बाबत थाना प्रभारी विक्रम कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी समय रहते मिल जाने से बड़े घटना होने से रोका जा सका है.
श्री झा ने बताया कि उक्त घर से डकैत मात्र एक बच्चे की चांदी से बने हनुमानी ही ले जाने में कामयाब रही है.बच्चों ने दिखाया साहस जानकारी के अनुसार, जिस समय डकैतों ने घर पर हमला किया उस समय घर में मौजूद 13 वर्षीय अकांक्षा ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए जैसे ही बाहर से घर खोलो नहीं तो गोली मार देगें की आवाज सूनी तो अपने छोटे भाई अमृतराज सहित सुरक्षित जगहों में खुुद को बंद कर अपने पापा को फोन पर इसकी सूचना दी.
फिर जिले के एसपी को इसकी सूचना दी. इससे अपराधियों को घटना को अंजाम देने का मौका नहीं मिल पाया. बच्चों की इस साहस से ही बड़ी घटना को टाला जा सका.डकैतों ने अन्य घरों को बनाया निशानापुलिस प्रशासन के मुस्तैदी को देखते हुए अपराधियों ने जिला पार्षद के आवास के दक्षिण दिशा की ओर भागने के क्रम में लहेरीटोल निवासी रीता देवी व ललन कुमार यादव के घर में भी घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है अपराधियों ने रीता देवी के घर में घुसकर कर तीन हजार नकद सहित 15 हजार के समान साथ ले जाने में कामयाब रहे. वहीं, ललन कुमार यादव के दरवाजे पर लगे बाइक उठाकर अपने साथ लेते गये. जानकारी के अनुसार उक्त बाइक रविवार की सुबह लावारिस अवस्था में पंडौल थाना के ककना पुल के पास मिला.
क्या कहते पदाधिकारीसदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने कहा है कि यह डकैती की घटना नहीं थी. अगल बगल के ही कुछ असामाजिक तत्व ने इस घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पुलिस पहुंच जाने से अपराधियों के हाथ कुछ लगा नहीं है.