मधुबनीः सुखाड़ का जायजा लेने के लिये केंद्रीय टीम के 17 अक्तूबर से संभावित दौरा फिलहाल स्थगित हो गयी है. जिला पदाधिकारी ने विगत सोमवार व मंगलवार को तेज आंधी व बारिश के मद्देनजर फिलहाल केंद्रीय टीम के दौरा को स्थगित करने की मांग सरकार से की थी. सूत्रों की मानें तो जिला पदाधिकारी के उसी पत्र के आलोक में टीम का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दी गयी है.
आंदोलन का निर्णय
मधुबनीः बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष राजू यादव एवं सचिव पवन कुमार चौधरी ने नियोजित शिक्षक के नियमित का पत्र अविलंब नहीं देने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि प्रदेश संघ एवं राज्य सरकार के बीच विगत दिनों जिस प्रकार वार्ता हुई थी यदि उसके अनुरूप स्नातक ग्रेड में नियोजित शिक्षकों की नियमित नहीं होती है तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जायेगा.