Advertisement
जिप की बैठक में अनशन पर बैठे सदस्य
मधुबनी : जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को हुई. बैठक के शुरू होते ही हंगामा होने लगा. जिप सदस्य राजेश कुमार यादव ने बैठक के शुरू होते ही सदन में अध्यक्ष के सामने यह कह कर अनशन शुरू कर दिया कि बैठक की महज खानापूर्ति ही हो रही है. ऐसे में बैठक के होने […]
मधुबनी : जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को हुई. बैठक के शुरू होते ही हंगामा होने लगा. जिप सदस्य राजेश कुमार यादव ने बैठक के शुरू होते ही सदन में अध्यक्ष के सामने यह कह कर अनशन शुरू कर दिया कि बैठक की महज खानापूर्ति ही हो रही है.
ऐसे में बैठक के होने न होने का मतलब ही नहीं है. जिप सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि वे विगत कई सालों से कटैया में स्लुइस गेट के निर्माण की मांग करते रहे हैं. हर बार आश्वासन मिलता रहा है.
जिप की बैठक में इस मसले को लेकर प्रस्ताव भी दिया गया, लेकिन प्रस्ताव भी कागज तक ही सिमट कर रह गया. कागज से आगे धरातल तक वह नहीं आ सका. उन्होंने कहा कि एक ओर किसान सूखे की मार से त्रस्त हैं.
सरकार डीजल अनुदान दिये जाने की योजना चला रखी है, लेकिन किसान को पानी कहां से मिलेगा इसकी चिंता नहीं है. बाद में अध्यक्ष व उप विकास आयुक्त ने राजेश कुमार को यह आश्वासन दिया कि सात दिनों के अंदर तकनीकी विभाग की बैठक होगी. इसमें कटैया में स्लुइस गेट के निर्माण का मुद्दा उठाया जायेगा.
बारिश से प्रभावित हुई बैठक
गुरुवार को हुए बारिश का असर जिप की सामान्य बैठक पर भी पड़ा. अपेक्षा से काफी कम संख्या में सदन में जिप सदस्य पहुंचे. जबकि कई विभाग के अधिकारी भी नदारद थे. जिला परिषद के कार्यालय परिसर में इस कदर पानी था कि सदस्य व अधिकारी अपने गाड़ी से भी नीचे उतरने में परहेज कर रहे थे.
बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष नसीमा खातून ने की. इस दौरान गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि करते हुए अनुपालन की समीक्षा की गयी. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि, लोक स्वास्थ्य, पशुपालन, उद्योग सहित अन्य विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
छाया रहा सड़क व बिजली का मुद्दा
बैठक में सड़क व बिजली का मुद्दा छाया रहा. जिप सदस्य पुरुषोत्तम झा ने सदन में कोरहिया व जयनगर में ग्रामीण विद्युतीकरण में विभाग द्वारा लापरवाही बरते जाने की बात उठाते हुए कहा कि वर्षो से इस पंचायत के लोग विभाग का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक विभाग इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है.
यदि जल्द ही विभाग विद्युतीकरण का पहल नहीं करेगी तो 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन अनशन किया जायेगा. वहीं, जिप सदस्य गणपति झा ने कहा कि विभागीय अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं.
किसी भी विभाग में संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. यदि कभी कोई जनप्रतिनिधि अधिकारी से सवाल पूछते हैं तो वे जवाब देने में भी परहेज करते हैं. वहीं, जिप सदस्य विजय कुमार झा ने मोहम्मदपुर से उच्चैठ जाने वाली सड़क निर्माण को लेकर आवेदन दिया है.
उन्होंने कहा है कि इस सड़क निर्माण होने से क्षेत्र के करीब दस हजार लोगों को सुविधा मिलेगी. जिप सदस्य विक्रमशीला देवी ने भी शिक्षा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़े योजनाओं को लेकर मुद्दा उठाया. बैठक में उपविकास आयुक्त हाकिम सिंह ने सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया.
इस दौरान जिप सदस्य लक्ष्मेश्वर राय, अशोक झा, अजीत नाथ यादव, विरेंद्र यादव, गणपति झा, मो कलीम, शीला देवी, इंद्रकला देवी, बेबी झा, रजनी देवी, संगीता देवी, पवन देवी, जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण सहित कई सदस्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement