21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर बंटेगा कूपन : डीएसओ

मधुबनी : जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित कीमत और समय से चावल, गेहूं व केरोसिन उपलब्ध कराने के लिए जून 2015 के अंतिम सप्ताह से जिले में कूपन दिया जायेगा. इसकी तैयारी जिला आपूर्ति कार्यालय में जोरों पर है. बार कोडेड होगा कूपन कोई कूपन की नकल नहीं करें. इसके लिए कूपन में बार कोडिंग […]

मधुबनी : जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित कीमत और समय से चावल, गेहूं व केरोसिन उपलब्ध कराने के लिए जून 2015 के अंतिम सप्ताह से जिले में कूपन दिया जायेगा. इसकी तैयारी जिला आपूर्ति कार्यालय में जोरों पर है.
बार कोडेड होगा कूपन
कोई कूपन की नकल नहीं करें. इसके लिए कूपन में बार कोडिंग होगा. पंचायत, प्रखंड व जिला के लिए भी बार कोडिंग कराया जा रहा है, ताकि एक पंचायत के कूपन का प्रयोग दूसरे पंचायत में नहीं हो सके.
जुलाई से होगी आपूर्ति
जुलाई 2015 से नये कूपन के आधार पर चावल, गेहूं व केरोसिन तेल की आपूर्ति की जायेगी. जून माह के अंतिम सप्ताह तक कूपन वितरण सुनिश्चित किया जायेगा. मुखिया या डीलर को वितरण करने के लिए कूपन नहीं दिया जायेगा. कूपन वितरण में अनियमितता को रोकने के लिए कूपन शिविर लगाया जायेगा. रोस्टर के अनुसार कूपन वितरण होगा.
रोस्टर के अनुसार यदि कोई उपभोक्ता कूपन प्राप्त करने के लिए नहीं आता है तो उसे 15 दिनों की समय दी जायेगी. वितरण के बाद बचे हुए कूपन को एसडीओ कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा. शिविर में विधायक, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जायेगा. सरकारी भवन में ही कूपन का वितरण होगा.
सही परिवार को मिलेगा कूपन
किसी भी फर्जी या अमीर लोगों को कूपन नहीं मिलेगा. सिर्फ गरीब या वास्तविक लाभुक परिवार को ही कूपन मिलेगा. अमीर आदमी या एपीएल श्रेणी में आने वाले लोगों को कूपन नहीं दिया जायेगा. अगर अवैध तरीके से कोई एपीएल जनवितरण डीलर से चावल या गेहूं लेता है तो उसके विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मधुबनी के पूर्व डीएम व बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंकज कुमार ने कूपन वितरण के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश जारी कर दिया गया है.
एसडीओ करेंगे पर्यवेक्षण
पंकज कुमार ने आदेश दिया है कि कूपन कार्यक्रम में अनियमितता व धांधली को रोकने के लिये जिला स्तर पर निगरानी की जायेगी. उड़नदस्ता दल कूपन वितरण स्थल पर जाकर जांच करेंगी कि सही व्यक्ति को कूपन मिल रहा है या नहीं. उड़नदस्ता टीम के साथ वीडियोग्राफर भी रहेंगे. गलत रूप से कूपन लेने वालों को पकड़ा जायेगा. कूपन वितरण में गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी व कर्मी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ कूपन वितरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार नेबताया कि चावल व गेहूं की कालाबाजारी नहीं हो इसके लिए कूपन वितरण के माध्यम से पारदर्शिता बरती जायेगी. किसी भी स्थिति में जनवितरण के डीलर कूपन का वितरण नहीं करेंगे. लाभार्थी शिविर में जाकर कूपन प्राप्त करेंगे. अवैध तरीके से कूपन का लाभ लेने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अगर चावल, गेहूं वितरण में कोई जनवितरण का डीलर कालाबाजारी करेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें