* अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस की 150वीं वर्षगांठ पर बोले डीएम
मधुबनी : अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस संस्था की 150वीं वर्षगांठ बुधवार को रेडक्रॉस भवन में मनाया गया. इस अवसर पर डीएम लोकेश कुमार सिंह ने रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी डूऑनट की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
डीएम श्री सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस पूरे विश्व में डेढ़ सौ वर्षो से मानवता की सेवा कर रहा है. उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. सेवा किसी भी रूप में हो वह अच्छा ही होता है. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा युद्ध क्षेत्र, आपदा, एवं शांति क्षेत्रों में भी निरंतर काम किया जाता रहा है.
इसके कर्मी पर युद्ध क्षेत्र में काम करने के कई बार जान भी गंवानी पड़ी है पर यह अपने कार्यक्रम में सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है. इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त डीआइजी चंद्रशेखर दास ने रेड क्रॉस की महत्ता पर प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता प्रो. नरेंद्र नारायण सिंह निराला ने कहा कि इस वर्ष रेड क्रॉस का थीम मानवता की सेवा का 150 वर्ष सही मायने में सत्य प्रतीत होता है. 150 वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय संस्था रेडक्रॉस अपनी सेवा विभिन्न देशों में प्रदान कर रहा है. यह बिना किसी भेदभाव की सेवा समाज को दे रहा है.
ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था रेडक्रॉस की स्थापना 8 मई 1864 को हेनरी डूआनट ने पीड़ित मानव की सहायता के लिये की थी. इस मौके पर सिविल सजर्न डा. एस के सिन्हा,रेडक्रॉस के चिकित्सक डा. गिरीश पांडेय, हरिभूषण मिश्र, सुनील कुमार दास, अधिवक्ता विंदेश्वर ठाकुर, हिमांशु रंजन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.