मधुबनीः विकास को लेकर बिहार की सरकार जो पहल की है वह काफी सराहनीय है. खासकर अल्पसंख्यकों के हित में व्यापक काम किये गये जो लगातार जारी है. बुनकर नेता सह जद यू के वरिष्ठ नेता मो़ वारिस अंसारी ने यह बात भच्छी स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर यह बात पत्रकारों से कही.इन्होंने कहा महिला शिक्षा ने तो समाज में परिवर्तन ला दिया है.
इन घरों के बच्चें अब मुख्य धारा से जुड़ कर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इन्होंने अपने गांव में ऐसे बच्चे मो़ हनीफ, मो़ शकील, सकीना का उदाहरण देते हुये कहा कि सरकार की इस तरह की पहल का इस समाज पर दूरगामी असर होगा.