Advertisement
भवन का बीमा से मिल सकती है राहत
मधुबनी : भूकंप के दौरान न सिर्फ जान माल की क्षति होती है. बल्कि सबसे अधिक प्रभाव मकानों पर पड़ता है. लोगों की जीवन भर की पूंजी व मेहनत से बनाये गये घर मिनटों में जमींदोज हो जाता है. फिर लोगों को अपने रहने के लिए एक आशियाना बनाना कठिन हो जाता है. ऐसे में […]
मधुबनी : भूकंप के दौरान न सिर्फ जान माल की क्षति होती है. बल्कि सबसे अधिक प्रभाव मकानों पर पड़ता है. लोगों की जीवन भर की पूंजी व मेहनत से बनाये गये घर मिनटों में जमींदोज हो जाता है. फिर लोगों को अपने रहने के लिए एक आशियाना बनाना कठिन हो जाता है.
ऐसे में लोग अपने भवनों का बीमा करा कर इस क्षति का कुछ हद तक लाभ उठा सकते हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है. लोग करोड़ों रुपये की लागत से भवन का निर्माण करते हैं पर इसका बीमा नहीं कराते.
चार कंपनी करती है बीमा
भवनों का बीमा चार कंपनी करती है. इसमें नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, ओरियेंटल इंश्योरेंस कंपनी, न्यू इंडिया एवं यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी भवनों का बीमा करती है.
नहीं करा रहे लोग बीमा
जिले के लोग अपने भवनों का बीमा नहीं करा रहे हैं. इसको लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है. ओरियेंटल इश्योरेंस कंपनी के मुख्य शाखा प्रबंधक जीपी शाही ने बताया है कि भवन सुरक्षा के लिए फायर इंश्योरेंस होता है. इसके तहत यदि भवन प्राकृतिक आपदा में गिर जाता है तो उस भवन की क्षतिपूर्ति के लिए बीमा राशि भवन के मालिक को दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement