Advertisement
गिरोह के निशाने पर रहा है शिवपुरी
झंझारपुर/लखनौर : टायर्ड शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी के घर हुए डाकाजनी की वारदात के बाद इलाके के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी इस मोहल्ला में डकैतों के कहर से छुटकारा यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं पुलिस के सामने भी एक नयी परेशानी उठ […]
झंझारपुर/लखनौर : टायर्ड शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी के घर हुए डाकाजनी की वारदात के बाद इलाके के लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी इस मोहल्ला में डकैतों के कहर से छुटकारा यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं पुलिस के सामने भी एक नयी परेशानी उठ खड़ी हुई है.
दरअसल, दो साल बाद यहां एक बार फिर से डकैतों का खूंखार गिरोह कच्छा-बनियान गिरोह की सक्रियता बढी है. पुलिस के जानकारों का मानना है कि 24 जून 2014 को इसी मोहल्ला में अधिवक्ता बिहारी झा के घर डकैती हुई थी. इस वारदात को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था. इसके बाद मामले को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया. घटना को अंजाम देने वाले कई लोगों को अलग अलग जगहों से पकड़ा भी गया था.
पुलिस की मजबूत होती पकड़ के बाद गिरोह ने अपनी सक्रियता बंद कर दी थी. जून 2014 से पूर्व तक इस गिरोह के निशाने पर शिवपुरी मोहल्ला रहा. बताया जाता है कि रेलवे रूट पर पड़ने के कारण यह गिरोह लगातार इसी इलाके को अपना निशाना बनाता रहा.
एक अंतराल के बाद करीब आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया गया. इसमें 27 नवंबर 2011 को राजेंद्र झा समेत दो घरों में डकैती व गोलीबारी, फरवरी 2013 में डॉन बास्को स्कूल के निदेशक मनोज झा के घर पर डकैती, नौ मई 2013 को नवटोल में नारायण झा के घर डकैती, पांच जनवरी 2014 को डॉ गौरीकांत मिश्र के घर डकैती, 24 जून 2014 को बिहारी झा के डकैती. जानकारों का कहना है कि लगातार चार साल तक कच्छा-बनियान के टारगेट पर शिवपुरी मोहल्ला रहा. यह भी माना जा रहा है कि दो साल बाद फिर से इस गिरोह के इसी इलाके में सक्रिय होने से पुलिस की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि एसपी राजेश कुमार बताते हैं कि इस गिरोह को किसी भी हाल में दोबारा पनपने नहीं दिया जायेगा.
बगीचे से बरामद हुआ सामान
लूटपाट के बाद सभी अपराधी कमला नदी की ओर भाग निकले. इसके बाद घायल प्रकाश ने मोबाइल से आरएस शिविर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस बल को भेजा. इसी दौरान पुलिस ने बगल स्थित एक आम के बगीचे से लूटे गये कपड़े व कुछ चांदी के जेवरात बरामद किया.
दो लोगों को हिरासत में लिया
घटना की सूचना पर गुरुवार की अहले सुबह मौके पर पहुंचे एसपी राजेश कुमार ने तुरंत स्वान दस्ता को बुलाया. इसके बाद अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक की अगुआई में एसटीएफ का गठन कर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू की. इस दौरान भैरवस्थान व अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ हो रही है. फिलहाल हिरासत में लिये गये दोनों लोगों का नाम पुलिस ने गुप्त रखा है.
थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर
शिवपुरी डाकाजनी कांड को लेकर एसपी राजेश कुमार झंझारपुर में कैंप किये हुए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में आरएस शिविर थाना प्रभारी अजीत चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. थाना से कम दूरी घटनास्थल होने के बावजूद वारदात होने को लेकर यह कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement