Advertisement
घर बंद कर निकले और माल साफ
पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर, जिले में बढ़ी चोरी की वारदात मधुबनी : मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में चोरों ने इन दिनों उत्पात मचा रखा है. चोरी की बढ़ती घटनाओं ने शहर में लोगों को परेशान कर रखा है. कब किसके घर में चोरी हो जाये, कहना मुश्किल है. पुलिस के दो-दो जीप […]
पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर, जिले में बढ़ी चोरी की वारदात
मधुबनी : मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में चोरों ने इन दिनों उत्पात मचा रखा है. चोरी की बढ़ती घटनाओं ने शहर में लोगों को परेशान कर रखा है. कब किसके घर में चोरी हो जाये, कहना मुश्किल है. पुलिस के दो-दो जीप व पैदल गश्ती दल रात भर शहर में गश्ती करती रहती है, फिर भी चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की घटना ज्यादातर बंद खाली घरों में हो रही है. घर के खाली होने का पूरा फायदा चोर उठाते हैं और घर का सारा सामान गायब कर देते हैं.
मार्च माह में दो घरों में चोरी
नगर थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मार्च महीनों में चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दो मार्च को विद्युत कनीय अभियंता प्रशांत कुमार के घर में चोरों ने घुस कर सामान उड़ा लिया था. इस मामले में नगर थाना पुलिस को सफलता भी हाथ लगी. पुलिस ने सामान के साथ दो-चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, 16 मार्च को भौआड़ा में सुरेश ठाकुर के घर चोरों ने धावा बोल सामान की चोरी कर ली.
2014 में 410 चोरी की घटना
आंकड़ों के मुताबिक 2014 ई में पूरे साल 410 चोरी की घटना विभिन्न थानों में दर्ज की गयी. इसमें सबसे ज्यादा नवंबर माह में 45 चोरी की घटना हुई. वहीं, सबसे कम अप्रैल माह में 11 जगहों पर चोरों ने हाथ साफ किये.
नहीं हो रही निगरानी
तकरीबन एक लाख की आबादी पर शहर में दो जीप ही गश्ती के लिए शहर के गली मोहल्लों में चक्कर लगाती है. इस वजह पुलिस बल की कमी की वजह से मोहल्लों की निगरानी ठीक ढंग से नहीं हो पाती है. शहर में चोरी की घटना को रोकने के लिये विभाग को पुलिस बल की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना होगा.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति बताते हैं कि पुलिस की सक्रियता के कारण चोरी की घटना में कमी आयी है. सामान बरामदगी के साथ चोर भी गिरफ्तार किये गये हैं.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी राजेश कुमार ने बतायाहै कि चोरी के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए नगर थाना समेत अन्य सभी थानों को आवश्यक रूप से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. साथ इस मामले वांक्षित मामलों में लोगों की सूची भी तैयार करने को कहा गया है, ताकि इन लोगों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावे सक्रिय चोर गिरोहों की पहचान की जा रही है और इनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी भागों में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. लोग अपने घर को बंद कर कहीं गये नहीं कि उनके घर में चोर हाथ साफ कर देते हैं. दरअसल, शहर में पुलिस की रात्रि गश्त महज खानापूरी के रूप में हो रही है. केवल दो गश्ती जीप ही शहर में गश्ती करती है. इस कारण चोर बेखौफ होकर रिहायशी इलाकों के साथ कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.
पांच बाइक की हुई चोरी
वहीं, शहर में बाइक चोर भी सक्रिय हैं. शहर में अलग-अलग जगहों से अकेले पांच बाइक की चोरी कर ली गयी. कब किसकी बाइक चोरी हो जाये कहना मुश्किल है. लोग खौफ के साये में ही अपना बाइक खड़ी करते हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि इनमें से तीन बाइक के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य बाइकों को बरामदगी की तलाश जारी है. शहर में सबसे ज्यादा चोरी के मामले भौआड़ा, महाराजगंज, बीएन झा कॉलोनी इत्यादी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement