Advertisement
परचा धारियों को मुहैया हो जमीन
मधुबनी : आम आदमी पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ता एवं भूमिहीनों ने समाहरणालय के समक्ष परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने एवं इस मुद्दे पर मुजफ्फरपुर में आहूत जन आंदोलन के समर्थन में सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता राजू कुमार राज एवं संचालन गणपति चौधरी ने किया. इस धरना कार्यक्रम में शामिल […]
मधुबनी : आम आदमी पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ता एवं भूमिहीनों ने समाहरणालय के समक्ष परचाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने एवं इस मुद्दे पर मुजफ्फरपुर में आहूत जन आंदोलन के समर्थन में सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता राजू कुमार राज एवं संचालन गणपति चौधरी ने किया. इस धरना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के सभी प्रखंड से कार्यकर्ता एवं परचाधारी शामिल हुए.
इस दौरान राजू कुमार राज ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2009 में भूमिहीनों को जमीन देने के लिए ऑपरेशन भूमि दखल कार्यक्रम चलाया, लेकिन परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने में सरकार विफल साबित हुई है. इस वजह से गरीबों की हकमारी हो रही है. आम आदमी पार्टी इसे बरदाश्त नहीं करेगी. ‘आप’ के सक्रिय कार्यकर्ता अजय कुमार आजाद ने कहा कि सिलिंग से अधिक जमीन गरीबों के बीच बांटी जाये तथा बसे हुए लोगों को वासगीत परचा दिया जाये.
गणपति चौधरी ने कहा कि गरीब एवं शोषितों के हक के लिए आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में संघर्ष कर रही है. दिल्ली सरकार ने वादा किया है कि किसी भी गरीब के घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा. मुकेश पंजियार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनता से जुड़े मुद्दे एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ मधुबनी में कई तरह की कार्यक्रम चलाया. इसमें राशन कार्ड के वितरण में धांधली, निजी स्कूलों में हो रही मनमानी, ट्रैफिक समस्या के लिये संघर्ष करती रही है. धरना में अशोक साह, रतन कुमार, फनींद्र झा, अशोक प्रसाद, मुश्ताक अहमद, अमरेंद्र राय, शैलेश कुमार राय, ओम नारायण राय, बसंत कुमार राय, रंजीत राय, सुनील कुमार झा व संतोष उपाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement