मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने पटना में अभाविप के छात्रों पर हुई लाठीचार्ज और फायरिंग के विरोध में शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों को बंद कराते हुए शहर के मार्गो पर जुलूस निकाला. जुलूस विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए स्टेशन चौक पर पहुंचा.
जुलूस का नेतृत्व रत्नेश श्रीवास्तव ने किया. स्टेशन चौक पर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. कार्यकर्ताओं ने यहां घंटों सड़क जाम किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. इस अवसर पर अभाविप के नगर मंत्री पंकज कुमार ने कहा कि पटना में पुलिस द्वारा निदरेष छात्रों पर लाठी चलाकर बिहार सरकार ने छात्रों का अपमान किया है.
उन्होंने कहा कि बिहार बंद के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कराया गया. उन्होंने आम लोगों का आह्वान किया कि वे अपने अपने प्रतिष्ठान बिहार बंद के दौरान बंद रखे. इस मौके पर बबलू मिश्र, रौशन झा, रोहित, प्रदीप कुमार, रमण श्रीवास्तव, विनोद कुमार, मिथुन गुप्ता, हरिवंश, सचिन झा, संजीव मिश्र, पुरन झा शामिल थे. जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, विगत दिनों अभाविप के द्वारा अपनी मांगों को लेकर पटना में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज, हवाई फायरिंग के विरोध में अभाविप की ओर से प्रस्तावित सोमवार को बिहार बंद के समर्थन में परिषद के कार्यकर्ताओं ने सचिन कुमार की अध्यक्षता में शहर के सभी प्रतिष्ठानें सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानो को बंद कराया. सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग प्रमुख धमेंद्र भारद्वाज उर्फ बौआ झा ने कहा कि 53 प्रतिशत विद्यालयों में प्रयोगशाला नहीं है.
राज्य के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है़ शिक्षा के आभाव में छात्र अन्य राज्य की ओर पलायन कर रहे है. इस अवसर पर सुमित सिंह, हैप्पी सिंह, नितिन सिंह, आशुतोष कुमार, संतोष पांडेय, अजीत सिंह, विमल यादव, चुनचुन यादव, पंकज यादव, राहुल कुमार व नीतीश कुमार मौजूद थे.
खजाैली प्रतिनिधि के अनुसार वेतनमान को लेकर शिक्षक प्रदीप कुमार, जीबछ सिंह, कृष्ण भूषण सिंह, शोभाकांत सिंह, वीणा कुमारी, कुमारी खुशबू, नीलम कुमारी, चंदेश्वर सिंह, सचिव बैद्यनाथ वासुकी, रामपुकार प्रसाद, सहित प्रखंड के अन्य शिक्षकों ने रोषपूर्ण जुलूस निकाला. घोघरडीहा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर घोघरडीहा रेलवे स्टेशन पर सकरी-निर्मली रेल गाड़ी को घंटों रोक कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. ट्रेन रोकने वालों में मनोहर सिंह, सुरेंद्र यादव, रानू झा, रणजीतराय रमन, लक्ष्मी नारायन ठाकुर, प्रमोद कुमार, ललिता कुमारी,महेश मंडल,गोपाल राय, संतोष कुवॅर,उषा कुंमारी मोदी,सुशीला कुमारी,गायत्री, मनोज मंडल,सकलदेव राम,प्रमोद सिंह,श्रवण कुमार यादव,रंजन झा,उमेश कुमार यादव,ओमप्रकाश उमेश सहित कई अन्य शामिल थे.
झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल के लखनौर, मधेपुर, अंधराठाढी व झंझारपुर प्रखंड में शिक्षकों ने बस स्टैंड पर घंटों जाम रखा. वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.