11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सजेगी हंसी-ठहाकों की महफिल

मधुबनी : जिले में गुरुवार को ठहाकों की महफिल सजेगी. लोग हंसी के सागर में गोता लगा मदमस्त हो जायेंगे. इस वर्ष भी प्रभात खबर आपके लिये हंसी की दुनिया में झूमने के लिए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. 26 मार्च की संध्या मधुबनी शहर के टाउन क्लब मैदान व 27 को […]

मधुबनी : जिले में गुरुवार को ठहाकों की महफिल सजेगी. लोग हंसी के सागर में गोता लगा मदमस्त हो जायेंगे. इस वर्ष भी प्रभात खबर आपके लिये हंसी की दुनिया में झूमने के लिए हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन कर रहा है. 26 मार्च की संध्या मधुबनी शहर के टाउन क्लब मैदान व 27 को झंझारपुर के केजरीवाल हाइस्कूल मैदान में देश के नामचीन हास्य कवि जुटेंगे.

इस हास्य कवि सम्मेलन में आप हंसे नहीं रूक सकते. हास्य के इस मंच पर जहां देश के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति से लोगों को गुदगुदायेंगे तो सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे लोगों के मन को झक झोरेंगे. हास्य कला मंच पर टीवी के जाने माने कलाकार दिनेश बाबरा जिले के लोगों से तीसरी बार मुखातिब होंगे.

ये हैं हमारे प्रायोजक

हमारे गोल्डन पार्टनर हैं ङोस्टो (आइजी फुडस एंड बिवरेज प्रा. लि). सिल्वर पार्टनर हैं- ग्लोबल संस्कार भारती स्कूल फुलपरास, मां उज्जैन ऑटोमोबाइल मधुबनी, सखी अंधराठाढी. वहीं कार्यक्रम के पार्टनर हैं- दी कंप्टीशन जोन गांधी चौक मधुबनी, महारानी होंडा, तिरूपति ट्रेक्टर्स, संत जेवियर्स, मधेपुर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, भगवती स्वास्थ्य सेवा सदन झंझारपुर, इंडियन पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल बसुआरा, डीपीएस स्कूल झंझारपुर बाजार, एम एम सकेंड्री स्कूल झंझारपुर बाजार शामिल हैं.

विनोद सिंह करेंगे उद्घाटन

प्रभात खबर विराट हास्य कवि सम्मलेन का उद्घाटन विधान परिषद के याचिका समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह करेंगे. जबकि डीएम गिरिवर दयाल सिंह व एसपी राजेश कुमार, डीडीसी राजकुमार मुख्य अतिथि होंगे.्र

ये हैं हमारे अतिथि कवि

ठहाकों की इस महफिल में आपको गुदगुदाने के लिये नामचीन हास्य कवि मुंबई से दिनेश बावरा, मध्यप्रदेश से शशिकांत यादव व अनिल तेजस, वाराणसी से डॉ अनिल चौबे, पूना से दिलीप शर्मा, धवलपुर से प्रतिभा शुक्ला आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें