Advertisement
बिहार की गौरव गाथा का बखान
मधुबनी: बिहार रविवार को 103 साल का हो गया. इस अवसर को समारोह पूर्वक मनाया गया. जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये. नगर भवन, वाटसन उच्च विद्यालय, समाहरणालय सहित अन्य स्थलों पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. प्रभातफेरी निकला सुबह सात बजे मदरसा इस्लामिया, वाटसन […]
मधुबनी: बिहार रविवार को 103 साल का हो गया. इस अवसर को समारोह पूर्वक मनाया गया. जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल व प्रखंड स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये. नगर भवन, वाटसन उच्च विद्यालय, समाहरणालय सहित अन्य स्थलों पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
प्रभातफेरी निकला
सुबह सात बजे मदरसा इस्लामिया, वाटसन मध्य विद्यालय, सुड़ी स्कूल आंबेदकर बालिका उच्च विद्यालय सहित कई सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने बिहार गौरव के नारे लगाते हुए सड़कों पर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान बिहार के महान पुरुषों एवं अतीत की गौरव से भरे गाथाओं का जय उद्घोष करते स्कूली बच्चों ने बिहार दिवस मनाने की शुरुआत की. स्कूल के बच्चों के साथ उनके शिक्षक भी प्रभात फेरी में शामिल हुए.
माल्यार्पण कर की शुरुआत
जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बिहार दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की रूप रेखा तैयार की थी. रविवार सुबह 7.10 मिनट पर जिला पदाधिकारी ने स्टेशन परिसर में अवस्थित गांधी की प्रतिमा एवं समाहरणालय के समक्ष बाबा साहेब भीम राव आंबेदकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर एसडीओ शाहिद परवेज, सीएस डॉ ओम प्रकाश प्रसाद, डीपीआरओ जटा शंकर प्रसाद, नप कार्यपालक पदाधिकारी जटा शंकर झा, पुलिस निरीक्षक कुमार कीर्ति उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement