Advertisement
ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में चार घायल
फुलपरास : थाना क्षेत्र के फुलपरास-घोघरडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर बथनाहा गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसमें कुल तीन लोगों को फुलपरास रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के उपरांत दरभंगा रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह […]
फुलपरास : थाना क्षेत्र के फुलपरास-घोघरडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर बथनाहा गांव के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. इसमें कुल तीन लोगों को फुलपरास रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के उपरांत दरभंगा रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे जीरो प्वाइंट की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा ट्रैक्टर ने फुलपरास की ओर से जा रहे दो बाइक सवार कुल 4 लोगों को रौंद दिया. इसके साथ ही ट्रैक्टर मौका पाकर घटना स्थल से चालक ट्रैक्टर समेत भागने में सफल रहा. घायलों में थाना क्षेत्र के कालापट्टी गांव निवासी भागेश्वर राम, धनौजा निवासी विनोद कुमार शर्मा, कपिलेश्वर राम एवं मुकेश कुमार शामिल है. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement