Advertisement
ग्रामीणों ने विद्यालय में लगाया ताला
जयनगर : विद्यालय प्रबंधन के द्वारा व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार के विरोध में देवधा दक्षिणी पंचायत के इनरवा गोठ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह से स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वारा पर बांस लगाकर जाम कर दिया. इससे विद्यालय का पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित रहा. क्या कहते हैं लोग ग्रामीण कविता […]
जयनगर : विद्यालय प्रबंधन के द्वारा व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार के विरोध में देवधा दक्षिणी पंचायत के इनरवा गोठ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार की सुबह से स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वारा पर बांस लगाकर जाम कर दिया. इससे विद्यालय का पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित रहा.
क्या कहते हैं लोग
ग्रामीण कविता देवी, अरूला देवी, हीरा लाल यादव, रमण सहनी, शंभु मंडल, अमित कुमार ठाकुर, रमेश ठाकुर, सोनफीर यादव एवं सुफल सहनी समेत अन्य ने बताया कि पूर्व के हेडमास्टर के द्वारा स्कूल भवन का निर्माण आधा अधूरा किया गया. चहारदीवारी निर्माण भी आधा अधूरा किया गया. भवन निर्माण में अनियमितता के कारण छत से पानी रिस रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि मेनू के अनुसार से छात्र छात्रओं को मिड डे मिल नहीं दिया जा रहा है.
उनका यह भी आरोप है कि विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक मात्र औपचारिकता बन कर रह गयी है. सदस्यों को इसकी सूचना नहीं दी जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि कक्षा एक एवं दो की पोशाक राशि का गबन कर लिया गया है. पर बीइओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है.
क्या कहते हैं एचएम
विद्यालय के प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने बताया कि भवन निर्माण में अनियमितता की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जा चुकी है. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये तमाम आरोपों का खंडन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement