13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ डॉक्टरों से स्पष्टीकरण वेतन भुगतान पर रोक

मामला रात्रि ड्यूटी के दौरान पीएचसी के चिकित्सकों के फोन रिसीव नहीं करने का मधुबनी : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों का लैंड लाइन फोन नहीं उठाने के मामले को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने नौ चिकित्सा पदाधिकारी के […]

मामला रात्रि ड्यूटी के दौरान पीएचसी के चिकित्सकों के फोन रिसीव नहीं करने का
मधुबनी : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से रात्रि कालीन ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों का लैंड लाइन फोन नहीं उठाने के मामले को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने नौ चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है.
जानकारी के अनुसार, जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के निर्देश पर 26 जनवरी को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रात्रि सेवा के दौरान टेलिफोन किया गया. इस दौरान पंडौल, मधवापुर, लदनियां, लौकही, घोघरडीहा, अंधराठाढ़ी, बेनीपट्टी, बाबूबरही एवं हरलाखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लैंड लाइन फोन की घंटी बजती रही, लेकिन फोन उठाया नहीं गया.
पूर्व के निर्देश के आलोक में लैंड लाइन फोन 24 घंटे कार्यरत रहने एवं जांच के दौरान उसे नहीं उठाने पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है एवं तत्काल उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें