फुलपरास/खुटौना (मधुबनी) : छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद कुछ अपराधी भाग भी निकले. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने खुटौना थाना के मुरारपट्टी गांव में छापेमारी कर हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधी ककरडोव गांव निवासी भोला यादव के पुत्र परमेश्वर यादव व महथौर खुर्द निवासी नरसिंह यादव के पास से एक देसी बंदूक, दो अत्याधुनिक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गांव के विमल साह के घर छिपे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी के दौरान अपराधियों ने तीन दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की.
फायरिंग के कारण कुछ अपराधी अपने साथ हथियार लेकर भागने में कामयाब रहे. इसमें विमल साह भी शामिल है. मालूम हो कि अपराधियों के ठहरने व किसी बड़ी वारदात की साजिश की गोपनीय जानकारी मिलने पर डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी शुरू की. इसमें लौकहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, फुलपरास के दीनानाथ मंडल, खुटौना के महाकांत सिंह, रंजीत कुमार व अनिल कुमार शामिल थे. इसकी मॉनीटरिंग एसपी रंजीत कुमार मिश्र कर रहे थे.
अपराधियों को 85 हजार रुपये देकर मकान पर कब्जा करने के लिए बुलाया गया था. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है. उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. खुटौना प्रतिनिधि के अनुसार, इस दौरान हुई फायरिंग व हमले में मोरापट्टी के मो इजराइल घायल हो गये. उसका इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया जा रहा है.