बासोपट्टी : प्रखंड के डामू पंचायत के चानन में मां सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बीते शुक्रवार की शाम तनाव उत्पन्न हो गया. बताया गया है कि विसर्जन के लिए तय रूट को लेकर पुलिस एवं प्रतिमा विसर्जन में शामिल छात्रों व श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया. जिससे नाराज छात्र-छात्राओं ने खिरहर-बासोपट्टी मार्ग को जाम कर दिया.
आक्रोशित छात्र पुलिस पर मूर्ति गायब करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि पूजनोत्सव का आयोजन प्रशासन से अनुमति लेकर किया गया है. वे लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. लेकिन पुलिस मूर्ति उठाकर कहीं ले गयी है.
जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा उबलने लगा. आसपास में तनाव फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही जयनगर एसडीओ शंकर शरण ओमी व डीएसपी सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच लोगों को मध्य रात्रि में शांत कराया. विवाद खत्म होने के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हर्षोल्लास के साथ रात के करीब दो बजे विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया.
थानाध्यक्ष इंदल यादव का कहना था कि बिना आदेश के मूर्ति विसर्जन दूसरे गांव ले जाया जा रहा था. पुलिस का कहना था कि जिस रूट से विसर्जन जुलूस निकाल रहा था उसकी अनुमति नहीं ली गयी थी. जिसके कारण विसर्जन जुलूस को पुलिस ने रोका था. डीएसपी सुमित कुमार ने कहा है कि गांव में अब तनाव नहीं है. स्थानीय लोगों को समझा बुझा दिया गया है.