झंझारपुर : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेंहथ गांव में बीते गुरुवार की रात चोरों ने केदार ठाकुर घर की किबाड़ की कुंडी काटकर दो लाख के आभूषण व कीमती समाना की चोरी कर ली. गृहस्वामी केदार ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर चोरी की घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर सामान बरामदगी के लिए गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने सबसे पहले कुछ घरों की कुड़ी बाहर से चढ़ा दी.
फिर गृहस्वामी के पुत्र राजीव ठाकुर के बंद कमरे की कुंडी काटकर दो लाख के लगभग आभूषण एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. चोरी हुए सामान में गले की सोने की चेन, अंगूठी सहित अन्य कीमती आभूषण व अन्य सामान शामिल है. चोरी की घटना के पीड़ित गृहस्वामी ने कहा है कि रात का वक्त होने के कारण अपने घर के लोग सोये हुए थे. अहले सुबह उठने पर बाहर से किबाड़ बंद मिला. हल्ला करने पर पड़ोस के लोग आकर बाहर से लगी कुंडी को खोला. फिर अपने पुत्र के घर को देखा तो उसका कुंडी कटा पाया.
घर के अंदर प्रवेश करने पर ट्रंक टूटा पाया. घर में सामान भी बिखड़ा हुआ था. केदार ठाकुर के आवेदन पर भैरवस्थान थाना में मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि चोरी की घटना काआवेदन मिला है. आवश्यक कारवाई की जा रही है. शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा.