बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव में सोमवार की देर रात दो घर से अज्ञात चार ने हजारों रुपये की संपति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार बनकट्टा गांव निवासी अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद यादव के घर में बीती सोमवार की रात अज्ञात चोर सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गया. फिर छत पर लगे गेट का ताला तोड़कर आंगन में प्रवेश कर एक कमरे का ताला तोड़कर एक एलइडी, एक सेंटर बॉक्स सहित तकरीबन 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली.
Advertisement
दो अलग-अलग घरों से हजारों की संपति चोरी
बेनीपट्टी : थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव में सोमवार की देर रात दो घर से अज्ञात चार ने हजारों रुपये की संपति की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार बनकट्टा गांव निवासी अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद यादव के घर में बीती सोमवार की रात अज्ञात चोर सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ गया. फिर छत पर […]
सुबह जगने पर गृहस्वामी को चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी. उसी रात उसी गांव के दूसरे घर में भी अज्ञात चोर ने चोरी की. बनकट्टा गांव निवासी किशोरी महतो के घर का मुख्य द्वार पर लगे ग्रील को तोड़कर चोर आंगन में प्रवेश किया. गृहस्वामी परिवार के तीन सदस्यों के साथ एक कमरे में सोये थे.
चोरों ने चुपके से गेट की कुंडी बाहर से लगाकर बंद कर दी. परिवार के लोगों को गहरी नींद में सोये थे. चोर दो कमरे का ताला तोड़कर दो हजार रुपये नकद सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. देर रात में गृहस्वामी जब जगे और बाहर निकलने लगे तो कुंडी लगा होने पर अनहोनी घटित होने की आशंका हुई. शोर करने पर पड़ोस के लोग उनके घर पहुंच कुंडी खोला.
तब जाकर बंद कमरे से बाहर निकले. बाहर निकलते ही घर में सामान को बिखरा हुआ देखा तो चोरी की घटना घटित होने का पता चला. उन्होंने भी घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इस बावत एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तत्वों को जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement