मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में भौआड़ा के स्टेडियम में चल रहे ड्राइविंग टेस्ट के दौरान अचानक एक हादसा हो गया. एक अर्टिगा गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा एवं स्टेडियम के बाहरी परिसर में खड़े एमवीआई के गाड़ी में ठोकर मार दी. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय एमवीआई अरुण कुमार अपने चार पहिए वाहन में बैठे थे.
अर्टिगा गाड़ी ने एमवीआई के गाड़ी में ठोकर मारते हुए वह वहां खड़े एक कार एवं 5-6 मोटर साइकिल में टक्कर मारते हुए भागने लगा. इसी क्रम में वहां मौजूद परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त होमगार्ड के जवान गंगा राउत एवं बेनीपट्टी में प्रखंड में कार्यरत एक चतुर्थ वर्गीय कर्मी सुखराम महतो को टक्कर मारकर घायल कर दिया.
घायल सिपाही गंगा राउत को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. घटनास्थल से कुछ दुर आगे जाकर गाड़ी रूक गई. देखते ही देखते वहां अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया एवं नगर थाना को जानकारी दी. नगर थाना की पुलिस वाहन को जब्त कर उक्त चालक को हिरासत में ले ली.
परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया. वह भौआड़ा की ओर से शहर की ओर आ रहा था इसी दौरान वह स्टेडियम की ओर मुड़ गया जिससे यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि इस घटना में एमवीआई को भी चोट लगी है. एवं उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.