मधुबनी : शहरी आवास योजना में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में नप सहायक अनिल झा को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस आशय का निर्णय नगर परिषद के सभागार में मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में हुई नप बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही वार्ड पार्षदों शहरी आवास योजना में दर्जनों लाभुकों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त की राशि का भुगतान नहीं होने का मामला उठाया. पार्षदों ने आवास योजना का काम देख रहे कर्मियों पर लापरवाही व शिथिलता बरतने का आरोप लगाया. जिसे गंभीरता से लेते हुए सदन ने सर्वसम्मति से शहरी आवास योजना का देख रहे नप सहायक को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया.
Advertisement
आवास योजना में लापरवाही के आरोप में नप सहायक निलंबित
मधुबनी : शहरी आवास योजना में लापरवाही व शिथिलता बरतने के आरोप में नप सहायक अनिल झा को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है. इस आशय का निर्णय नगर परिषद के सभागार में मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में हुई नप बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही […]
शौचालय बनाने के बाद भी नहीं मिली राशि. नप बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने शौचालय निर्माण कराने के बाद भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने का मामला जोर-शोर से उठाया. पार्षदों ने कहा कि शहर के सैकड़ों ऐसे लोग हैं जिन्होंने शौचालय का निर्माण कर लिया है. लेकिन उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया है. जिसे गंभीरता से लेते हुए सदन ने शौचालय योजना के लाभुकों को शीघ्र भुगतान करने का प्रस्ताव पारित कर दिया. साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी को इसे अमल में लाने के लिए अधिकृत कर दिया.
31 मार्च तक पूरा किया जाएगा गली-नाली व नल जल योजना. नप बोर्ड की सामान्य बैठक में सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत गली-नाली व हर घर नल से जल योजना का काम 31 मार्च 2020 तक हर हाल में पूरा करना है. इसके लिए अधिकांश वार्डों के लिए टेंडर निकालकर राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है. जो संवेदक व एजेंसी योजना के काम में लापरवाही बरतेंगे उन पर कारवाई की जाएगी. योजना के काम में की हो रही लेटलतीफी का जवाब देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जेई रविरंजन से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा गया है. लेकिन उनका उत्तर नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement