मधुबनी : छठ के बाद बाजार खुलते ही सब्जी के भाव में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो गयी है. खासकर प्याज व हरी सब्जी के भाव तो आसमान छू रहे हैं. रातोरात प्याज के कीमत में प्रति किलो 20 रुपये का उछाल आ गया है. सोमवार की शाम में प्याज के भाव में 2000 रुपये प्रति क्विंटल के बढ़ जाने के कारण शहर में यह चर्चा का विषय रहा. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह तक प्याज थोक मार्केट में 4500 रुपये प्रति क्विंटल था. मंगलवार की सुबह में इसका कीमत 6500 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया.
Advertisement
प्याज की कीमत में 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी
मधुबनी : छठ के बाद बाजार खुलते ही सब्जी के भाव में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो गयी है. खासकर प्याज व हरी सब्जी के भाव तो आसमान छू रहे हैं. रातोरात प्याज के कीमत में प्रति किलो 20 रुपये का उछाल आ गया है. सोमवार की शाम में प्याज के भाव में 2000 रुपये […]
महाराष्ट्र में बारिश का असर : बाजार में थोक विक्रेताओं का मानना है कि महाराष्ट्र में भारी बारिश व तूफान आने के कारण प्याज के भाव में अचानक वृद्धि हुई है. यह वृद्धि आश्चर्यजनक ढंग से हुई है. 65 रुपये थोक भाव रहने के कारण खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो तक बिका है. कमोवेश यही हाल अन्य सब्जियों की है. सब्जी विक्रेता मनचाहे दर से सब्जियों के दाम रख रहे हैं. गोभी, बैगन, मूली, कद्दू, खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. कई उपभोक्ताओं ने मंगलवार की सुबह सब्जी बाजार में कहा कि अब खाने की थाली से सब्जी गायब होने वाली है.
राम प्रवेश ठाकुर ने कहा कि कद्दू 60 से 70 रुपये प्रति पीस, गोभी 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो, बैगन 50 से 60 रुपये प्रति किलो, टमाटर 80 रुपये किलो, शिमला मिर्च सौ रुपये किलो, खीरा 80 रुपये किलो, कदीमा 30 रुपये किलो, हरी मिर्च 120 रुपये किलो, बथुआ साग 200 रुपये किलो, सरसो साग 40 रुपये किलो, मूली 50 रुपये किलो बिक रहा है. बाजार में सब्जी के भाव में आए इस अप्रत्याशित वृद्धि की समझ उपभोक्ताओं के समझ से परे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement