बाबूबरही : थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव में बीते बुधवार की रात चोरों ने दो भाइयों के तीन घरों से लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी नेवी से रिटायर मोहन कुमार झा ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित त्रिपुर झा के घर में चोरों ने प्रवेश किया. लेकिन लोगों को जगा देख वहां से उल्टे पांव वापस हो गया.
Advertisement
नेवी जवान के घर से सात लाख की चोरी
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के खोजपुर गांव में बीते बुधवार की रात चोरों ने दो भाइयों के तीन घरों से लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी नेवी से रिटायर मोहन कुमार झा ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के पंजाब नेशनल बैंक के […]
फिर चोरों ने मोहन झा के घर के मुख्य गेट पर लगे ग्रिल का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया. घर में प्रवेश करने के बाद चोरों ने गृहस्वामी की सोयी मां के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. फिर बगल वाले तीन कमरे में चोरों ने बारी-बारी से प्रवेश कर कीमती जेवरात की चोरी कर ली.
बताया गया है कि चोरों ने एक सोने की चेन, कान का टॉप्स, चांदी का प्लेट, चांदी का सिक्का लेकर चंपत हो गया. जबकि उनके भाई मदन मोहन झा के घर के गोदरेज तोड़ उस में रखे दो सोने की हार, तीन कान का झुमका, दो चेन, तीन अंगूठी व चांदी के पायल चुराकर भाग निकला. उन्होंने बताया कि चोरी की जानकारी उन्हें सुबह सोकर उठने के बाद हुआ.
आसपास देखने पर घर से दक्षिण बगीचे में बक्शा फेंका हुआ मिला. वहां कुछ कागजात, कपड़े मिले. पूछने पर गृहस्वामी ने बताया कि सात लाख से अधिक मूल्य के जेवरात की चोरी हुई है. घर में सिर्फ दोही लोग ही थे. परिवार के शेष सदस्य के बाहर रहने के कारण घर खाली पड़ा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement