मधुबनी : जयनगर दरभंगा रेल खंड पर लंबे समय से ट्रेनों के विलंब परिचालन से परेशान यात्रियों को अब राहत मिलने लगा है. इस रेल खंड पर परिचालित होने वाली ट्रेनों का परिचालन ससमय से हो रहा है. विलंब से चलने वाली ट्रेन भी एक से सवा घंटा विलंब से पहुंच रही है. सोमवार को नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी तय समय शाम 6.30 से महज 1.20 घंटा, पटना जयनगर इंटरसीटी तय समय रात 9.46 से 30 मिनट, अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस तय समय राम 11.40 से 40 मिनट, पटना जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर तय समय रात 12.12 से 1.40 घंटा देर से पहुंची.
Advertisement
यात्रियों को राहत, समय से हो रहा ट्रेनों का परिचालन
मधुबनी : जयनगर दरभंगा रेल खंड पर लंबे समय से ट्रेनों के विलंब परिचालन से परेशान यात्रियों को अब राहत मिलने लगा है. इस रेल खंड पर परिचालित होने वाली ट्रेनों का परिचालन ससमय से हो रहा है. विलंब से चलने वाली ट्रेन भी एक से सवा घंटा विलंब से पहुंच रही है. सोमवार को […]
सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस तय समय सुबह 7.15 से 1 घंटा, मनिहारी जयनगर जानकी एक्सप्रेस तय समय सुबह 8.50 से 35 मिनट, हावड़ा जयनगर धुलियान सवारी गाड़ी तय समय सुबह 10.10 से 1.25 घंटा व राजेंद्रनगर जयनगर इंटरसीटी से पहुंची. दूसरी ओर मंगलवार को जयनगर पटना कमला गंगा फास्ट पैसेंजर का तय समय सुबह 3.52 से, जयनगर मनिहारी जानकी एक्सप्रेस का तय समय सुबह 5.8 से जयनगर पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस का तय समय सुबह 5.38 से जयनगर अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस का तय समय सुबह 7.57 से, जयनगर राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का तय समय सुबह 11.16 से 16 मिनट एवं जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का तय समय दोपहर 2.28 से 16 मिनट विलंब से परिचालन हुआ. यह जानकारी रेलवे पुछताछ की पूजा कुमारी ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement