मधुबनी : जिला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए मेडिकल कैंप सहित प्रभावित प्रखंडों में सामग्रियों का वितरण किया गया है. विदित हो कि जिला के 18 प्रखंडों के 547 गांव बाढ़ से प्रभावित है. जिसकी चपेट में 13 लाख 73 हजार लोगों के प्रभावित होने की सूचना है.
इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा 39 मेडिकल कैंप लगाया गया है. इसके तहत 18 बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में 960 बैग ब्लीचिंग पावडर प्रति बैग 25 किलोग्राम 1200 बैग लाइम बैग प्रतिबैग 40 किलोग्राम 3 लाख हालाजोन टैबलेट, 94 हजार ओआरएस पैकेट का वितरण किया गया है. जबकि 39 मेडिकल कैंपों में 22 जुलाई तक लगभग 30 हजार बाढ पीड़ितों को स्वस्थ्य सेवा उपलब्ध कराया गया.
जिला दवा भंडार से मिली जानकारी के अनुसार 580 बैग ब्लीचिंग, 600 बैग लाइम, 6 लाख हालाजोन पैकेट व 50 हजार ओआरएस के अलावा बाढ के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्धारित सभी 61 प्रकार की दवा उपलब्ध है.जानकारी देते हुए डीपीएम दयाशंकर निधि ने बताया कि दवा व अन्य सामग्रियों की कोई कमी नहीं है. लाइम, ओआर व अन्नसामग्रियों के लिए बीएम एसआइसीएल को इंडेंट सोमवार को करदिया गया है.