27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजी बांध तीन जगह टूटा

बाढ़ : अब तक 10 जगहों पर महाराजी बांध व एक जगह जमीदारी बांध ध्वस्त सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू बेतिया/मधुबनी/सीतामढ़ी/दरभंगा : उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि, कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सीतामढ़ी में पानी […]

बाढ़ : अब तक 10 जगहों पर महाराजी बांध व एक जगह जमीदारी बांध ध्वस्त

सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू
बेतिया/मधुबनी/सीतामढ़ी/दरभंगा : उत्तर बिहार में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि, कई स्थानों पर निचले इलाकों में पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. सीतामढ़ी में पानी कम होने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि अब भी जिले के चार प्रखंडों का संपर्क भंग है. दरभंगा के निचले हिस्सों में पानी प्रवेश कर रहा है. मधुबनी के बिस्फी में तीन जगहों पर िफर महाराजी बांध टूट गया. इसके अलावा बेनीपट्टी में जमीदारी बांध एक जगह ध्वस्त होने से नये इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है.
उधर, मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक लाल िनशान के करीब पहुंच गयी है. वहीं, बुधवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 22 लोगों की मौत हो गयी है. पश्चिम चंपारण के सिकटा में बुधवार को बाढ़ के कारण त्रिवेणी कैनाल ध्वस्त हो गया.
यह कैनाल सिकटा से रक्सौल को जोड़ता है. मुख्य सड़क पर पानी का फ्लो अभी भी जारी है. सड़क से पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. लोगों को आने-जाने के लिए मात्र एक साधारण ट्रेन है. वह भी अगर समय से नहीं मिली या छूट गयी तो रात स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ रही है.
इसी तरह गत दिनों में आयी भयंकर बाढ़ के कारण कंगली थाना क्षेत्र के पूर्वी व पश्चिमी साइड दोनों तरफ त्रिवेणी कैनाल का दक्षिणी तटबंध लगभग 20 फुट के करीब दो जगहों पर टूट गया है. इससे आवागमन के सारे साधन बंद हो चुके हैं. लोग किसी तरह पैदल आ-जा रहे हैं. पुलिस के लिए गश्ती करने के सभी मार्ग बंद हो गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी निकालने के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे में यहां के लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.
मधुबनी के आठ प्रखंडों में हालात अब भी गंभीर
मधुबनी. जिले में कोसी, कमला, गेहुमा, भूतही बलान, अधवारा समूह की नदियां लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे बेनीपट्टी, बिस्फी, मधेपुर, झंझारपुर, घोघरडीहा सहित आठ प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मंगलवार की देर रात बिस्फी प्रखंड में रघौली, जगवन व रथौस में धौंस नदी का महाराजी बांध टूट गया. इससे बिस्फी के कई पंचायत पानी से घिर गये हैं. वहीं, बेनीपट्टी के पाली गांव के समीप जमींदारी बांध भी टूट गया है, जिससे पाली गांव में भी बाढ़ आ गयी है. अगरोपट्टी के समीप बने डायवर्सन पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से सीतामढ़ी-बेनीपट्टी का सड़क संपर्क भंग हो गया है.
वहीं, मधेपुर में गेहुमा नदी उफना गयी है, जिससे पूरा प्रखंड अब बाढ से प्रभावित हो गया है. इधर, बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में बासोपट्टी का एक बच्चा, मधेपुर में एक युवक व बेनीपट्टी में एक युवक शामिल हैं. वहीं, झंझारपुर व हरलाखी में पानी में एक-एक शव बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें