मधुबनी : कभी कभी सुविधा मुहैया कराने से भी परेशानी बढ़ जाती है. लोग बेहाल हो जाते हैं. यही हाल बिजली विभाग द्वारा शुरू किये गये बंच केबुल में भी हुआ है. विभाग ने बिजली की चोरी रोकने के लिये बंच केबुल लगाने की पहल शुरू की यह कारगर भी हुआ. पर इस गर्मी में तो यह योजना आम उपभोक्ता के साथ साथ विभाग के लिये भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है. दरअसल बीते कुछ दिनों में लगातार बंच केबुल में आग लग जाने से घंटों बिजली गुल हो रही है. जिससे लोग बेहाल हो रहे हैं.
Advertisement
बंच केबुल में लग रही आग से गुल हो रही बिजली
मधुबनी : कभी कभी सुविधा मुहैया कराने से भी परेशानी बढ़ जाती है. लोग बेहाल हो जाते हैं. यही हाल बिजली विभाग द्वारा शुरू किये गये बंच केबुल में भी हुआ है. विभाग ने बिजली की चोरी रोकने के लिये बंच केबुल लगाने की पहल शुरू की यह कारगर भी हुआ. पर इस गर्मी में […]
चार दिन में 5 जगह बंच केबल में लगी आग
पावर ग्रिड से मिली जानकारी पिछले चार दिन में पांच जगहों पर बंच केबुल में आग लग गयी. जिससे घंटों अलग – अलग फीडर में रामचौक, स्टेशन चौक, संतुनगर एवं भच्छी में बंच केबल में आग लगने से घंटों बिजली सेवा बाधित रहा. जानकारी के अनुसार बीते 17 जून को राम चौक के समीप बंच केबुल में आग लग गया. जिससे करीब दो घंटे तक बिजली गुल रही. इसी प्रकार 19 जून को स्टेशन चौक पर बंच केबुल में आग लग जाने से ओल्ड फीडर में करीब पांच घंटे तक बिजली कट गयी. 20 जून को संतुनगर में आग लग जाने से कोसी फीडर की लाईन कट गयी. 21 जून को भच्छी गांव में बंच केबुल में आग लग जाने से कोसी फीडर का लाईन कट गया.
लाेड के चलते लग रही आग
बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार बताते हैं जब किसी तार पर लोड अधिक होता है तो इस प्रकार की परेशानी होती है. कहा कि इन दिनों एक तो गरमी अधिक होती है, जिससे बंच केबुल गर्म हो जाता है, उपर से लोड काफी अधिक हो गया है. जिससे प्लास्टिक कवर होने के कारण बंच केबुल में बार बार आग लग जाता है.
डबल वायरिंग है निदान
श्री कुमार बताते हैं कि बंच केबल में कोई शिकायत नहीं है. शहरी क्षेत्रों में जहां लोड ज्यादा है वहां पर डबल वायरिंग करने का निर्देश है. ताकि लोड के हिसाब से बंच केबल पर उपभोक्ता को लाइन को दिया जाय. लेकिन कुछ जगह को छोड़ कर बाकी जगह में सिंगल बंच केबल लगाए जाने के कारण इस तरह की समस्या हो रही है.
श्री कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की गयी है. कहा गया है कि जहां भी लोड ज्यादा है. उस जगह पर बंच केबल लगाया जाय. सहायक अभियंता ने कहा कि गर्मी बहुत होने के कारण अभी मेंटिनेंस का काम बंद कर दिया गया है. गर्मी में जैसे ही कमी होगा चिन्हित जगह पर बंच केबल लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.
युवक गिरफ्तार. बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की के अपहरण मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया है. पकड़े गये युवक की पहचान हरलाखी प्रखंड के सौंठगांव निवासी फगुनी सहनी के रूप में की गई है. उसकी तलाश पुलिस को कई दिनों से थी. लड़की के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया था. उक्त मामले में युवक को हिरासत में भेजा गया है. इस बावत थाना प्रभारी इंदल यादव ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement