खजौली : प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत एवं राजनगर प्रखंड के गौरी मेरण गांव में चार दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने को लेकर जाप के प्रदेश महासचिव नीतीश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण ने विभाग के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी पावर सब स्टेशन में घूसकर विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ एवं जूनियर अभियंता को बुलाने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकरियों का कहना था है कि 10 जून को तेज आंधी के कारण मैनापट्टी फीडर, खजौली टाउन फीडर, नरार फीडर सहित अन्य फीडरों से दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित है. जिससे भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लेकिन विभाग उदासीन बन बैठा है. उपभोगताओं को भीषण गर्मी में परेशानी झेलनी पड़ रही है.
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसडीओ सत्यपाल सिंह, जूनियर अभियंता विकास कुमार एवं एएसआई चरित्र राम पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से वार्तालाप कर प्रदर्शनकरियों को स्थल से हटाया गया. एसडीओ सत्यपाल ने कहा कि भीषण आंधी में सब ग्रिड पावर स्टेशन पर ब्रजपात गिरने से 10 एमभीए का ट्रांसफार्मर जल गया है. ठीक कर बिजली आपूर्ति की जा रही है. जिस कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
एसडीओ ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पटना से ट्रांसफार्मर मंगाकर सव पावर ग्रिड स्टेशन में लगाकर नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न राउत, राजेश सिंह, राजू कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, जिबू कुमार, गजेंद्र सिंह, बलराम कुमार सिंह, कृष्ण कुमार, विक्की सिंह, राकेश कुमार, भोला साह, राजू राम, शिव कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.