मधुबनी : मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजनाओं का एक दिवसीय निरीक्षण 8 जून को करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. निरीक्षण प्रतिवेदन उसी दिन शाम 7 बजे तक पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत निश्चय साफ्ट मोबाइल एप पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया.
निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा 10 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा. जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीआरओ अवधेश आनंद ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के निरीक्षण के लिए पंचायत वार पदाधिकारियों पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर इसकी सुचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
निरीक्षण के लिए अन्य क्षेत्रिय कर्मियों को भी लगाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 10 जून को होने वाली समीक्षा बैठक में सभी बीडीओ को प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि समीक्षा के क्रम में इस योजना में कोताही करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के विरूद्ध कारवाई भी की जायेगी. साथ ही योजना के क्रियान्वयन में होने वाली समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जायेगा.