ग्रामीण इलाके में हो रही अधिक परेशानी
मधुबनी : रविवार की रात आये आंधी तूफान व ठनका गिरने के कारण लगभग 6 घंटे तक बिजली सेवा बंद रहा. विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक रंजन ने बताया कि रविवार की रात आये तूफान के कारण कोतवाली चौक, राम चौक में 11 केवी का तार टूट गया. वहीं स्टेडियम रोड में तीन जगह पर इंश्यूलेटर पंचर हो गया.
श्री रंजन ने बताया कि 10 बजे रात में जैसे ही पानी कम हुआ पांच मिस्त्री के साथ पेट्रोलिंग किया गया. जिसमे कोतवाली चौक व रामचौक पर तार टूट जाने की जानकारी मिला मिस्त्री द्वारा तार को सही किये जाने के बाद जैसे ही लाइन चालू किया गया कि लाइन ट्रिप कर गया. इसके बाद दुवारा फीडर वाइज लाइन देकर लोड की चेकिंग की गयी तो ओल्ड फीडर में गड़बड़ी का पता चला.
श्री रंजन ने बताया कि ओल्ड फीडर में पेट्रोलिंग के दौरान स्टेडियम रोड में एक ही जगह दो इंश्यूलेटर पंचर होने की बात बताया गया. मिस्त्री ने दोनों इश्यूलेटर को सही किया गया इसके बाद लगभग 1.30 बजे में सभी फीडर में लाइन को चालू किया गया.