मधुबनी : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में जनमानस को जागरूक करने के उदेश्य से प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है.
इस वर्ष भी 31 मई को सभी अपने-अपने संस्थानों में पदाधिकारियों, कर्मियों, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं के साथ तंबाकू निषेध पर बैठक का आयोजन कर तंबाकू निषेध पर चर्चा की जायेगी. वहीं एएनएम, आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में आम नागरिकों को तंबाकू उत्पाद के सेवन से होने वाली बीमारियों से जागरूक करेंगी.
सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थय समिति के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला के सभी स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभातफेरी,रैली, क्वीज प्रतियोगिता, टॉक शो इत्यादि आयोजित करने हेतु अपने स्तर से सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य को निर्देश दें.