झंझारपुर : पटना से अररिया जा रही बस का टायर बर्स्ट होने से एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये़ घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 समिया चौक के समीप हुई. जिसमें से तीन यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया़ अनुमंडलीय अस्पताल के चिकत्सकों ने दुर्घटना में जख्मी एक युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया.
अन्य घायलों को निजी क्लिनीक में इलाज किया जा रहा है़ घायलों में अररिया जिला के कुर्सा कांटा थाना क्षेत्र के बखड़ी गांव निवासी विकाश यादव, संतोष यादव और लक्ष्मीपुर गांव के भोरहा टोला के सुपल मुरमूर शामिल हैं. जिसमें से विकास कुमार को डीएमसीएच को रेफर किया गया है. घटना के बारे में बताया गया है कि बस समिया के समीप जब पहुंची तो उसका पिछला का टायर फट गया.
इस दुर्घटना में बस में बैठे एक दर्जन यात्री लोहे की चदरे के चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया़ भैरवस्थान थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने घटना की जानकारी मीडिया से मिलने की बात कही है.