मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला में राजनगर थाना अंतर्गत राघोपुर बलाट गांव में सोमवार शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. राजनगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतकों में चालक कपिल सिंह (30) और ट्रैक्टर पर सवार दो अन्य लोग रामचंद्र साह (28) तथा जनक राम (32) शामिल हैं.
राजनगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है.