27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 तक शत प्रतिशत हो राशन कार्ड का वितरण

मधुबनीः सामाजिक, आर्थिक जातीय जनगणना के अनुसार जिले में बने राशन कार्ड का वितरण 12 जून तक शत प्रतिशत जिले में हो इसके लिए जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में विकास समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना […]

मधुबनीः सामाजिक, आर्थिक जातीय जनगणना के अनुसार जिले में बने राशन कार्ड का वितरण 12 जून तक शत प्रतिशत जिले में हो इसके लिए जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया.

शुक्रवार को डीआरडीए के सभागार में विकास समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जिले में बंटने वाले अनाज का आवंटन कर दिया गया है. बीडीओ एवं जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की यह जिम्मेवारी है कि हरेक लाभुक को अनाज उपलब्ध हो. जिले में ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं बना है वे अपना दावा आपत्ति कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें ताकि उनके आपत्ति का निराकरण कर कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जायेगी. एसइसीसी के डाटा को काट्स साफ्टवेयर में अपलोड कर ऑन लाइन करने की अंतिम तिथि 12 जून को रखी गई है.

इसमें प्रखंड एवं नगर पंचायत कार्यालय में कार्यरत सभी डाटा ऑपरेटर इस कार्य में लगेंगे. तेरहवीं वित्त योजना के अंतर्गत पंचायतों के लिए आये राशि का उपयोग मुखिया आंगन बाड़ी केंद्रों के भवन बनाने में करें. इस राशि का उपयोग अन्य किसी कार्य में करने वाले मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीडीसी राज कुमार, सदर एसडीओ पवन पवन कुमार मंडल, बेनीपट्टी, झंझारपुर एवं जयनगर के एसडीओ एवं सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें