27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल की बाढ़ में फंसे नौ लोगों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला

मधुबनी : जिला प्रशासन के पहल पर केरल में आये बाढ़ में फंसे हुए जिले के 9 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इन नौ लोगों को केरल के राहत शिविर में सुरक्षित रखा गया है. इस संबंध में केरल के आपदा विभाग ने जिलाधिकारी को सभी प्रभावित लोगों को […]

मधुबनी : जिला प्रशासन के पहल पर केरल में आये बाढ़ में फंसे हुए जिले के 9 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इन नौ लोगों को केरल के राहत शिविर में सुरक्षित रखा गया है. इस संबंध में केरल के आपदा विभाग ने जिलाधिकारी को सभी प्रभावित लोगों को बचाये जाने की तस्वीर व उनका नाम भी भेज दिया है. जिन लोगों को बचाया गया है उसमें बाबूबरही प्रखंड के खड़गबनी गांव निवासी मनोज कुमार, शंकर साफी, संतोष साफी, शोभित राम, शशि सहनी, ओम कुमार सहनी, रंजीत सहनी, विकास सहनी एवं मुकेश सहनी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने आपदा विभाग के अपर सचिव को केरल में जिले के लोगों के फंसे होने की जानकारी दिया. इसको आपदा विभाग ने केरल के आपदा विभाग से संपर्क कर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिये पहल करने को कहा. जिसको विभाग ने गंभीरता से लिया और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए नौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

लोगों से अपील
जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील की है कि किसी के संबंधी यदि केरल में फंसे हैं तो वे विभाग के दो नंबर 06276-222576 एवं 06276- 222218 पर जानकारी दें. ताकि इस पर जिला प्रशासन पहल कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें