27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर में गला काट रहा था युवक, पुजारी ने बचायी जान

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर में एक युवक के गला काटने के प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि मंदिर के पुजारी के तत्परता से युवक की जान बच गयी. घायल अवस्था में लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर में एक युवक के गला काटने के प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि मंदिर के पुजारी के तत्परता से युवक की जान बच गयी. घायल अवस्था में लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. के कौशल व डीएस डाॅ एएन प्रसाद ने तत्काल युवक का उपचार प्रारंभ किया गया.

इस दौरान युवक गला के आगे कटे हुए भाग को स्टीच कर आवश्यक दवा दिया गया. मरीज की स्थिति गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सुबह करीब सात से आठ के बीच में गंगासागर तालाब में स्नान किया फिर काली मंदिर परिसर पहुंचा. बताया जा रहा है कि युवक अपने साथ एक धारदार चाकू लाया था. जिससे अपना गला काटने लगा. युवक को गला काटते देख स्थानीय लोग व पुजारी तत्काल मौके पर
पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. परिजन आकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराये. इस संबंध में डाॅ के कौशल ने बताया कि युवक सुरेश साह सूरत गंज मुहल्ला का निवासी बताया गया. जिसका गर्दन का अगला हिस्सा कट गया था. जिससे काफी रक्त का रिसाव हो रहा था. उसके मुंह से खून आ रहा था. इधर परिजन का कहना है कि घर पर स्टील चदरा चढ़ाने के क्रम में उसका गर्दन कट गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें